पेट्रोल की कम और ज्यादा होती हुई कीमतों से आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित होता है | सब जानते हैं कि पेट्रोल लाइफ का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और इसी की वजह से हम अपनी ट्रैवेल लाइफ इंजॉय कर पाता है | और साथ ही तेज रफ्तार से चलती लाइट में कुछ सेविंग भी करना चाहते हैं | तो आए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पेट्रोल कम दाम में अधिक भरवा सकते हैं | जिससे आपकी सेविंग भी हो जाएगी और साथ ही अधिक अमाउंट मैं पेट्रोल भी मिल जाएगा जिससे आप अपनी ट्रेवल लाइफ और भी इंजॉय बल व लंबी बना सकते हैं |
पेट्रोल भरवाने का सही समय सुबह या रात को , अब आप आपको इसका कारण भी बताते हैं कि क्यों हमें सुबह या फिर देर रात को पेट्रोल भरवाना चाहिए |
हम जानते हैं कि सभी पेट्रोल पंप पर अंडर ग्राउंड टैंक में पेट्रोल भरा हुआ रहता है सुबह-सुबह टेंपरेचर बहुत कम होता है | जिनसे की पेट्रोल की डेंसिटी बहुत बढ़ जाती है , इसका मतलब ज्यादा डेंसिटी = ज्यादा पेट्रोल ,जैसे जैसे दिन में टेंप्रेचर बढ़ता जाता है तो डेंसिटी कम होती जाती है और कम डेंसिटी पर पेट्रोल गैस में चेंज हो जाता है जिससे पेट्रोल का बहुत हीसा गैस में और बाकी का लिक्विड फॉर्म में होता है |
यही कुछ कारण है जिसकी वजह से वाहनों का एवरेज कम ज्यादा होता रहता है |
गर्मियों में ज्यादा टेंपरेचर की वजह से वाहनों का पेट्रोल गैस मैं चेंज हो जाता है , जिससे वाहनों में पेट्रोल कम रह जाता है, वही दूसरी तरफ सर्दी में वाहन ज्यादा एवरेज देते हैं | क्योंकि सर्दी के समय टेंपरेचर कम होने की वजह से पेट्रोल की डेंसिटी ज्यादा रहती है, इससे वह गैस में बहुत कम अमाउंट में कन्वर्ट होता है | इसी वजह से सर्दी में वहां ज्यादा एवरेज देता है