Monday, December 11, 2017

जानिए अमेरिका में क्यों गाय के पेट में छेद किया जा रहा है


अमेरिका में काफी क्रूर व्यवहार किया जा रहा है गायों  के साथ " ऑर्गैनिक डेरी " के नाम पर दरअसल यह लो गायों के शरीर पर एक बड़ा सा छेद कर देते हैं यह लोग ऐसा इसलिए करते हैं  ताकि गायों की  उम्र बढ़ाई जा सके और उसका अच्छे से ख्याल रखा जा सकेंगे. इन्हें FISTULATED COW कहां जाता है .इन गायों के अंदरूनी हिस्से की जांच करवा पाना वैज्ञानिकों के लिए काफी मुश्किल होता है इसलिए यह  लोग  गाय के पेट मैं सूराख कर उसे प्लास्टिक की रिंग से बंद कर देते हैं ताकि यह गायों के खाने की क्रिया और पाचन पर ध्यान रख सके.


इस प्रयोग से गायों की उम्र काफी तेजी से बढ़ रही है और साथ ही गायों के बीमार होने की संभावना भी कम हो रही है. इस प्रक्रिया में गायों को प्रथम महीने मैं काफी तकलीफ सहनी पड़ती है  पर आने वाले महीने काफी सरलता से गुजरते हैं यही कारण है कि बहुत लोग इस प्रक्रिया की निंदा कर रहे हैं और बहुत लोग इसके खिलाफ भी है.


No comments:

Post a Comment

24 TIME INFORMATION

How to get Havasu Falls Permit & Can we swim under it?

  Havasu Falls is the most popular tourist destination of grand canyon!   Are you planning to visit Havasu fall? Then you have to know these...